डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने दिए संकेत अक्टूबर में सकते हैं नगर निकाय चुनाव।

बिहार में नगर निकाय चुनाव का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। राज्य में नगर निकाय चुनाव सितम्बर-अक्टूबर में हो सकते हैं। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को बतचीत में इस बात के संकेत दिए।

1.

Nbc24 desk:- बिहार में नगर निकाय चुनाव का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है।  राज्य में नगर निकाय चुनाव सितम्बर-अक्टूबर में हो सकते हैं। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को बतचीत में इस बात के संकेत दिए।  उन्होंने बताया की निर्वाचन आयोग की ओर से की जा रही चुनाव पूर्व की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अगसित तक यह काम पूरा हो जायेगा।  इसके बाद सितम्बर से चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ होने की संभावना है। 

पटना नगर निगम समेत राज्य के सभी नगर निगम , नगर परिषद् व नगर पंचायतों के पांच साल का कार्यकाल पिछले माह जून में ही समाप्त हो चूका है। शहरी निकायों की कमान प्रशासक को मिलेगी या प्रेषक पार्षद को ,इस पर भी अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हो प्या हैं। सूत्रों के अनुसार, एक से दो दिनों में इस पर अंतिम निर्णय हो जायेगा। उम्मीद है की शहरी निकायों में चुनाव तक प्रशासक पार्षद को कमान सौंपी जा सकती है। 

निर्वाचन आयोग की ओर से भी शहरी निकायों में चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। .इस माह की 18 तारीख तक वोटर लिस्ट के अनुसार मतदाताओं की संख्या ऑनलाइन अपडेट होंगी। सभी नगर निकायों में बूथों के प्रारूप का प्रकाशन 19 जुलाई को कर दिया जायेगा।  इसके बाद एक अगस्त तक दावा आपत्ति ली जाएगी। आयोग की वेबसाइट पर 11 से 14 अगस्त तक पोलिंग बूथों की अंतिम सूचि अपलोड कर दी जाएगी। आयोग की अनुमोदित सूचि का अंतिम प्रकाशन 29 अगस्त को होगा। इसके बाद किसी भी दिन चुनाव की घोषणा की जा सकती है। माना जा रहा है की सितम्बर के पहले सप्ताह में तारीख का ऐलान किया जा सकता है।